Ads Area

आमद : महमूदाबाद क्षेत्र में तेंदुए की आमद दर्ज , सहमे ग्रामीण

 लखनऊ राजधानी में जंगली जानवर की आमद के बाद जो हो हल्ला मचा था वो ग्रामीण आंचल के जिलों में जंगली जानवर की आमद पर नही मचता है। जबकि सीतापुर जनपद के महमूदाबाद क्षेत्र में ही बीते वर्षों में तेंदुए की कई बार आमद दर्ज हुई है। जिसमें दो बार वन विभाग ने तेंदुओं को रेस्क्यू कर उन्हें विभाग के आदेश पर जंगल मे छोड़ा है और एक बार तेंदुआ हाथ से निकल कर ओझल हो गया। रविवार की रात एक बार फिर जंगली जानवर की आमद क्षेत्र में दर्ज की गई है। रामपुरकला थाना क्षेत्र के गांव में बकरी को किसी जंगली जानवर ने देर रात निशाना बनाया ।



 रामपुरकला थाना क्षेत्र के सैर गांव निवासी राकेश पुत्र गजोधर की बकरी घर के बाहर बंधी थी । सुबह उठने पर राकेश को बकरी घर के बाहर बंधी नही दिखाई दी तो राकेश बकरी ढूंढने के लिए ज्यों ही गांव के बाहर बढ़ा तो देखा कि गांव के उत्तर जाने वाले चकरोड पर बकरी का क्षत विक्षत शव पड़ा है। बकरी के शव को देखकर पहली बार मे ही लग रहा है कि किसी जंगली जानवर ने उसे नोच डाला हो। उसी चकरोड पर किसी बड़े जंगली जानवर के पदचिह्न भी दिखाई दिए हैं। जिनसे ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए के होने की आशंका जता रहे हैं। गांव के लोग इस हादसे के बाद दहशत में हैं। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। अब पदचिह्न के जांच के बाद ही पता चलेगा कि कौन सा जंगली जानवर था?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad