सीतापुर में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 69 महिलाओं और 128 पुरुष सहित कुल 197 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 700 से पार निकल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर उन्हें होम आइसोलेट कराया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की निगरानी में उनका उपचार भी किया जा रहा है।
197 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप-
सीएमओ मधु गैरोला का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप में 2 हजार से ज्यादा टेस्टिंग कर रही है। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन पर भी खासा जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, तकरीबन 15 दिनों में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सीएमओ का कहना है कि, लोगों से अपील है कि बगैर मास्क के घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें, जिससे कोरोना पर रोक लगाई जा सके।