Ads Area

सीतापुर की महमूदाबाद विधानसभा में इस बार इतने मतदाता करेंगे मतदान , जानें चुनाव कैसे होंगे सम्पन्न

 


Sitapur-

करीब सवा तीन लाख मतदाता इस बार महमूदाबाद का विधायक चुनने के लिए आतुर दिख रहे हैं। लगभग ग्यारह हजार मतदाता विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर विधायक का चुनाव करेंगे। प्रदेश में भाजपा नेतृत्व के निशाने पर महमूदाबाद विधानसभा सीट खास इसलिए भी है क्योंकि पिछले चुनाव में मोदी की लहर भी अपने आगोश में नही समेट पाई थी और लगातार छठी बार सपा विधायक रहे नरेंद्र सिंह वर्मा ने यह सीट जीत ली थी। प्रशासन द्वारा करीब आधा सैकड़ा मतदान केंद्रों के सवा सौ मतदेय स्थलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। जिन पर चुनाव आयोग की विशेष नजर रहेगी। 

           महमूदाबाद विधानसभा में इस बार कुल 315333 वोटर मतदान कर के अपना जन प्रतिनिध चुनने को तैयार हैं। विधानसभा में पुरुष वोटरों की संख्या 168180 , महिला वोटरों की संख्या 147147 और अन्य वोटरों की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र में 419 बूथों और 275 सेंटरों पर मतदान कराने के लिए प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूर्ण कर ली हैं । इन सभी बूथों और सेंटरों पर शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट और 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। जो मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों पर नजर बनाए रहेंगे। विधानसभा में चुनाव चौथे चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे। जिसको लेकर 27 जनवरी से ही जनपद में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सभी प्रत्याशी 03 फरवरी तक अपना नामांकन कर सकेंगे। प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जिला मुख्यालय स्थित नवीन तहसील भवन में रिटर्निंग अफसर उपजिलाधिकारी के समक्ष जमा किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 04 फरवरी को पूर्ण कर ली जाएगी। 05 फरवरी को जो भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं वो वापस ले सकेंगे। 


इस बार विधानसभा में 2011 दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 1414 पुरुष दिव्यांग मतदाता और 597 महिला दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे।


इस बार विधानसभा में 18 से 19 वर्ष वाले 4360 मतदाता , 20 से 29 वर्ष वाले 74676 मतदाता , 30 से 39 वर्ष वाले 82617 , 40 से 49 वर्ष वाले 68983 मतदाता , 50 से 59 वर्ष वाले 44808 मतदाता , 60 से 69 वर्ष वाले 24387 मतदाता , 70 से 79 वर्ष वाले 10751 मतदाता , 80 से 89 वर्ष वाले 3800 मतदाता , 90 से 99 वर्ष वाले 866 मतदाता और 100 वर्ष से ऊपर वाले 99 मतदाता मतदान करेंगे।

विधानसभा में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ-

2017 विधानसभा चुनाव के दौरान महमूदाबाद में 42 मतदान केंद्रों और 53 मतदेय स्थलों को संवेदनशील मान कर चिन्हित किया गया था। लोकसभा चुनाव 2019 में 19 मतदान केंद्रों और 46 मतदेय स्थलों को संवेदनशील माना गया था। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में महमूदाबाद क्षेत्र में 55 मतदान केंद्रों 112 मतदेय स्थलों को संवेदनशील मान कर चिन्हित किया है। महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 2017 के चुनाव के दौरान 9 गांवों को अतिसंवेदनशील माना गया था। जिसमें 148 वोटर पीड़ित हुए थे और 25 लोगों को अतिसंवेदनशील बूथ बनाने का कारक माना गया था। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 10 गांवों को अतिसंवेदनशील माना गया था। जिसमें 85 वोटर पीड़ित हुए थे और 43 लोगों को अतिसंवेदनशील बूथ बनाने का कारक माना गया था। इस बार के आगामी विधानसभा चुनाव में 8 गांवों को अतिसंवेदनशील माना गया है। जिसमें 106 वोटर पीड़ित हो सकते हैं और 20 लोगों को अतिसंवेदनशील बूथ बनाने का कारक माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad