- सीतापुर के थानगांव इलाके में जंगली जानवर के हमले से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को हुई जब महिला शौच के लिए खेत गई थी। गंभीर रूप से घायल महिला ने शुक्रवार रात इलाज के दौरान लखनऊ के एक हास्पिटल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा थौरा के मजरे हरदत्त पुरवा निवासी लक्ष्मीकांत शुक्ला की 50 वर्षीय पत्नी पुष्पा अपने मायके कैथौरा गांव गई हुई थीं। बुधवार को वह शौच के लिए खेतों की तरफ गईं, तभी झाड़ियों में छिपे एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया।
जंगली जानवर का हमला : सीतापुर में जंगली जानवर के हमले के बाद वृद्धा की इलाज के दौरान मौत
अक्टूबर 04, 2025
0