सीतापुर में पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच आज नामांकन के दूसरे दिन कुल छह प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुल 50 नामांकन पत्र भी खरीदे। नामांकन स्थल पर नामांकन के दौरान पुलिस की कई प्रत्याशियों से काफी नोकझोक भी हुई।
रिक्शा और साईकल चलाकर किया नामांकन-
समाजवादी पार्टी के सदर सीट से पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने अपने कार्यालय से नामांकन स्थल तक स्वयं ही रिक्शा चलाकर पहुंचे और अपना और अपने बेटे सचिन जायसवाल का निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार में आवारा पशुओं से किसान परेशान है और लोग अपने घरों की बजाय खेतों की रखवाली कर रहे है।
बीजेपी के दो विधायकों ने दाखिल किया नामांकन-
बीजेपी की हरगांव सीट से विधायक सुरेश राही और सेउता से विधायक ज्ञान तिवारी ने भी मंदिर में माथा टेककर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस नामांकन के दौराम आज कुल 50 नामांकन पत्र भी खरीदे गए। मिली जानकारी के मुताबिक, आज महोली विधानसभा से 15 सेट,सीतापुर सदर से 5 सेट,हरगांव से 2 सेट,लहरपुर से 1 सेट,बिसवां से 2 सेट,महमूदाबाद से 3 सेट,सिधौली से 16 सेट और मिश्रिख से 8 सेट नामांकन पत्र खरीदे गए। जिला प्रशासन ने आज पैरा मिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।