Ads Area

हंगामा : सीतापुर में सप्लाई इंस्पेक्टर पर देर रात कोटेदार के घर मे घुस कर अभद्रता करने का आरोप

राशन वितरण में गोलमाल, देर रात गांव पहुँचे पूर्ति निरीक्षक ने ग्रामीणों महिलाओं से की अभद्रता, आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक को घेरा,  प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग। विवादों में हैं महमूदाबाद पूर्ति निरीक्षक शान्तनु...

सीतापुर के महमूदाबाद में देर रात मृतक कोटेदार के घर से जबरिया राशन उठाने पहुंचे सप्लाई इंसपेक्टर पर ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजनों ने अभद्रता का आरोप लगाया है। परिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने दोनों सप्लाई इंस्पेक्टर को करीब घण्टे भर कमरे में बंधक बनाए रखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को कमरे से निकालकर बन्धकमुक्त करवाया।



विकास खंड महमूदाबाद के सदरपुर थानाक्षेत्र में राधेलालपुरवा मजरे अंगेथुआ निवासी ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार लवकुश की मृत्यु बीते दिनों हो गई थी। कोटेदार की मौत के बाद राशन नही बंटा था। राशनकार्ड धारकों की शिकायत के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर महमूदाबाद शांतनु कुमार व रामपुर मथुरा सप्लाई इंस्पेक्टर केके सिंह ने शनिवार को दिन में अंगूठा लगवा कर केवल चना, तेल, नमक का वितरण कर दिया था और बाकी राशन रविवार को बांटने को कहा था।



आरोप है कि शनिवार की देर रात  सप्लाई इंस्पेक्टर शांतनु व केके सिंह मृतक कोटेदार लवकुश के घर घुसकर राशन उठवाकर ले जाने का प्रयास किया और घर मे मौजूद युवतियों से अभद्रता की। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने सप्लाई इंस्पेक्टर को कमरे में बंधक बना लिया। घटना की सूचना पर पहुंची सदरपुर पुलिस ने दोनों सप्लाई इंस्पेक्टर को बन्धकमुक्त करवाया। इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर शांतनु ने बताया कि गोदाम की चाभी दिन में वहीं भूल आए थे जिसे लेने गए थे उसी दौरान परिजन व ग्रामीण अभद्रता करने लगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad