विकास खंड महमूदाबाद की ग्राम पंचायत बकहुंआ के पूर्व प्रधान सतीश कुमार की अगुवाई में ब्लाक कार्यालय पांच ट्रालियों में करीब चार दर्जन गोवंशीय लादकर पहुंचे गनेशपुर के ललित कुमार, सुरेंद्र कुमार, अंशुल, राकेश, जुगुल, राजेश, विमल, रमाकांत, अमरेश आदि ने बताया कि गांव के आसपास घूम रहे सैकड़ों आवारा जानवरों द्वारा लगातार फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। परेशान होकर हमलोग गांव व आसपास खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे जानवरों को लेकर विकास खंड कार्यालय पहुंच गए। उस समय खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह उपस्थित नहीं थे। बड़ी संख्या में जानवरों को देखकर ब्लॉक कर्मियों के हांथ-पांव फूल गए।
ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश यादव ने अग्गैया स्थित गौशाला में ब्लॉक आए लोगों से गौवंशीय पहुंचाने को कहा। परेशान किसान मवेशियों को गौशाला ले गए, किंतु गौशाला में जानवरों को रखने से मना कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक आवारा पशुओं के साथ किसान ब्लॉक महमूदाबाद में जमे हैं। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि बकहुंआ गांव में अस्थाई गौशाला बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव बृजेश यादव को गांव भेजा गया गया है। शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा