Report By- Deepak Gupta
उत्तर प्रदेश 2022 के चुनाव की गरमाहट महसूस की जाने लगी है. सभी दलों के नेता अपने विपक्ष के गढ़ों में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं. सीतापुर विधानसभा (Sitapur Assembly) क्षेत्र में अभी तक मुख्य लडाई सपा और भाजपा में है. बसपा और कांग्रेस तीसरे और चौथे नम्बर के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हालांकि परिणाम तो जनता के हाथ में हैं और माहौल कब किसके पक्ष में बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. बसपा को आज तक जीत नसीब नहीं हुई है. इस बार सीतापुर विधानसभा सीट पर क्या होगा जीत-हार का समीकरण पढ़िए और जानिए क्या है इस सीट का इतिहास…
छह चुनावों में भाजपा का रहा कब्जा, बसपा का खाता नहीं खुला-
2017 के चुनाव में भाजपा (BJP) ने 1993 के बाद इस सीट पर कब्जा करने में सफलता पाई. भाजपा के उम्मीदवार राकेश राठौर ने सपा के राधेश्याम जायसवाल को 24839 वोट से पराजित किया. इस सीट 1996 से 2012 तक कुल 4 बार सपा का और 1980 से 1993 तक और 2017 में यानि कुल 6 बार भाजपा का परचम लहराया है. वहीं चार बार कांग्रेस और एक-एक बार जन संघ और जेएस का कब्जा रहा है. बसपा आज तक एक बार भी इस सीट पर नहीं जीत सकी है.
सीट का इतिहास-
सीतापुर विधानसभा (Sitapur Assembly) सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस के हाकिम बशीर अहमद को जनता ने विधानसभा में भेजा. 1957 में कांग्रेस के हरीश चंद्र विधायक बने. 1962 में कांग्रेस को हराकर जेएस के शारदा नंद विधायक बने. 1967 में टी. प्रसाद ने बीजेएस के टिकट पर जीत हासिल की. इसके बाद 1969 और 1974 में कांग्रेस के श्याम किशोर ने अपना परचम लहराया. 1974 के बाद इस सीट पर कांग्रेस नहीं जीत सकी. 1977 में जनता पार्टी के राजेंद्र कुमार यहां से विधायक बने.
लगातार पांच बार रहा भाजपा का कब्जा-
समीकरण बदले तो भाजपा ने 1980 में राजेंद्र कुमार गुप्ता को चुनाव लड़ाया. राजेंद्र गुप्ता ने 1980, 1985, 1989, 1991 और 1993 में विधायक बने. वहीं 1996 से 2012 यानि चार बार यहां से सपा के राधेश्याम जायसवाल विधायक का चुनाव जीतते रहे. हालांकि 2017 में भाजपा के राकेश राठौर ने जीत हासिल की.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम-
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 राकेश राठौर भाजपा 98850 42.21
2 राधेश्याम सपा 74011 31.61
3 अशफाक बसपा 52181 22.29
जीत का अंतर– 24839
2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम-
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 राधेश्याम सपा 59370 29.68
2 अयूब खान बीएसपी 48072 24.45
3 साकेत मिश्र भाजपा 43979 22.37
जीत का अंतर– 10298
अब तक के विधायक-
वर्ष 1952 हाकिम बशीर अहमद – कांगेस
वर्ष 1957 हरीश चंद्र – कांग्रेस
वर्ष 1962 शारदा नंद – जेएस
वर्ष 1967 टी. प्रसाद – बीजेएस
वर्ष 1969 और 1974 श्याम किशोर – कांग्रेस
वर्ष 1977 राजेंद्र कुमार – जेएनपी
वर्ष 1980, 1985, 1989, 1991, 1993 राजेंद्र कुमार गुप्ता – भाजपा
वर्ष 1996, 2002, 2007, 2012 राधेश्याम जायसवाल – सपा
वर्ष 2017 राकेश राठौर – भाजपा