सीतापुर के महमूदाबाद में आगामी 9 दिसम्बर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या महमूदाबाद पहुॅंच सकते हैं। डिप्टी सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक और राजनैतिक हलचल तेज है। मंगलवार को एडीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ हेलीपैड स्थल और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष ने नेताओं के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक की कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 9 दिसम्बर को हेलीकाप्टर से महमूदाबाद आएंगे। यहां वह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम पर उतरेंगें। स्टेडियम को ही कार्यक्रम स्थल बनाया गया था लेकिन कार्यक्रम स्थल बदल कर अब जवाहर लाल पॉलिटेक्निक को कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। जहां पर उपमुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगें। इस दौरान वह महमूदाबाद को कई सौगातें भी दे सकते हैं। मंगलवार को एडीएम रामभरत तिवारी, एसडीएम दिव्या ओझा, सीओ रविशंकर प्रसाद, ईओ शैलेन्द्र दुबे व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने भी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम के सम्बंध में रणनीति तय की। इस दौरान पंकज जैन, आशा मौर्य, चन्द्रभूषण शुक्ल, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, संतोष सिंह, सुधांशु वर्मा आदि उपस्थित रहे।