सीतापुर जनपद के महमूदाबाद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नूरपुर में प्राचीन हिन्दू देवस्थल के प्रांगण पर समुदाय विशेष के व्यक्तियों द्वारा लगातार किये जा रहे अवैध कब्जे से आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने मंगलवार को कोतवाली का घेराव कर दिया। हिन्दू संगठनों ने कोतवाली में नारेबाजी करते हुए पुलिस पर शिकायत के बाद भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए तत्काल अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। आक्रोश को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नूरपुर दक्षिणी में प्राचीन देवस्थल है। यहां पर देवी का चबूतरा बना हुआ है। आरोप है कि दो दिन पूर्व इसी चबूतरे और परिसर में गांव के सगीर पुत्र खलील द्वारा कथित रूप से अवैध कब्जा करते हुए गंदगी फैलाई गई। जिसको लेकर गांव के रामचन्दर पुत्र स्वामी दयाल, डा. महेश, अनिल, सहजराम आदि ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कब्जा हटवाने और कार्यवाही की मांग की। किन्तु कोतवाली पुलिस ने मामले में कोई रूचि नहीं दिखाई। दो दिन तक कार्यवाही न होने से हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गये। विश्वहिन्दू परिषद के जिला मंत्री कृतार्थ मिश्र, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य अम्ब्रीश गुप्त और अन्य हिन्दूवादी नेता कोतवाली पहुॅंच गये और नारेबाजी शुरू हो गई। कोतवाली पुलिस ने लोगो से वार्ता की और उचित कार्यवाही की आश्वासन दिया। कृतार्थ मिश्र ने बताया कि उक्त भूमि हिन्दू देवस्थल है और वहां किसी तरह की गंदगी और अनैतिक कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस अगर सख्त कार्यवाही नहीं करती है तो हम पूरे जिले में आंदोलन करेंगें।