सीतापुर के संदना इलाके के महसुई गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग हुई। ऐसे में एक गोली कार्यक्रम में शामिल महिला के लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात हुई घटना की सूचना मिलने पर सीओ और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और फिर कई लोगों के बयान दर्ज किए। सीओ मिश्रिख का कहना है कि जांच के दौरान पता चला है कि प्रधान की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चली है, फिलहाल आरोपी की तलाश हो रही है।
संदना इलाके के महसुई गांव में मंगलवार रात ग्राम प्रधान श्रीकृष्ण के घर तिलक समारोह आयोजित था। श्रीकृष्ण के पुत्र नीरज के वैवाहिक समारोह में गांव वासी रामनाथ का परिवार भी शामिल हुआ। बताते हैं कि रामनाथ के साथ आए परिवार में उसकी 22 वर्षीय विवाहित पुत्री अंजू घर की छत पर थी। गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई। एक गोली अंजू के चेहरे पर जा धंसी और फिर चीख पुकार मच गई। इसी के बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। काफी संख्या में मौजूद लोग महिला को तड़पता देख अपने अपने वाहनों भाग निकले। हालात भांप ग्राम प्रधान और उसका परिवार कार में महिला को किसी तरह से लेकर नजदीक एक निजी चिकित्सा केन्द्र पर पहुंचा। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गांव में मौजूद ग्रामीणों की सूचना के बाद सीओ मिश्रिख सुशील यादव इलाका पुलिस के साथ गांव पहुंचे। इसी के बाद महिला के शव को कब्जे में लेते हुए कार्यक्रम में शामिल अंजू के पिता रामनाथ और कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किये। बाद में प्रधान की तलाश शुरू की लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। सीओ मिश्रिख का कहना है कि जांच में ये पता चला है कि जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चली हैं वो प्रधान श्रीकृष्ण का है। फिलहाल आरोपी प्रधान की तलाश हो रही है। शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रधान के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।