सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके के खमरिया नानकारी गांव का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर शराब के नशे में कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को बीती देर रात धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिससे बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी बेटे की तलाश भी की जा रही है।
नशे की हालत में मां के सर पर किया धारदार हथियार से हमला-सदरपुर थाना क्षेत्र के खमरिया नानकारी निवासी ऊषा देवी (70) पत्नी बालमुकुंद के तीन बेटे गौरीशंकर , गणेशशंकर और विजयशंकर हैं। बीती रात नशेड़ी बेटे गणेशशंकर किसी बात पर अपनी माँ से वाद विवाद करने लगा , वाद विवाद यूं बढ़ा की नशेड़ी बेटे ने मां के सर और गले पर बांके (धारदार हथियार) से ताबड़तोड़ वार कर दिए । ऊषा देवी को हमले में गम्भीर चोटे आईं , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी हमलावर मौके से भाग निकला। परिजनों और ग्रामीणों को जब मामले की सूचना मिली तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई , वहीं सभी की जुबान पर कलयुगी बेटे के इस कृत्य की बात सुनाई पड़ रही थी। सूचना पर सदरपुर थाने से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।