Ads Area

Sitapur : कलयुगी बेटे ने माँ को मौत के घाट उतारा

सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके के खमरिया नानकारी गांव का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर शराब के नशे में कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को बीती देर रात धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिससे बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी बेटे की तलाश भी की जा रही है।



नशे की हालत में मां के सर पर किया धारदार हथियार से हमला-सदरपुर थाना क्षेत्र के खमरिया नानकारी निवासी ऊषा देवी (70) पत्नी बालमुकुंद के तीन बेटे गौरीशंकर , गणेशशंकर और विजयशंकर हैं। बीती रात नशेड़ी बेटे गणेशशंकर किसी बात पर अपनी माँ से वाद विवाद करने लगा , वाद विवाद यूं बढ़ा की नशेड़ी बेटे ने मां के सर और गले पर बांके (धारदार हथियार) से ताबड़तोड़ वार कर दिए । ऊषा देवी को हमले में गम्भीर चोटे आईं , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी हमलावर मौके से भाग निकला। परिजनों और ग्रामीणों को जब मामले की सूचना मिली तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई , वहीं सभी की जुबान पर कलयुगी बेटे के इस कृत्य की बात सुनाई पड़ रही थी। सूचना पर सदरपुर थाने से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 


भाई ने दी है थाने में तहरीर- 
मां की हत्या करने वाले गणेश शंकर के भाई गौरीशंकर ने सदरपुर थाने में तहरीर दी है। मां पर कुल्हाड़ी से प्रहार करने की बात कही। बताया जा रहा है कि भाई का आए दिन विवाद करने की जानकारी भी पुलिस को दी है। शुक्रवार रात, वारदात के समय भी नशे में होने की बात कही जा रही है। कुल्हाड़ी मारकर मां की हत्या करने की जानकारी पर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मृतक के घर मे मातम का माहौल है । गांव में पुलिस भी तैनात कर दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad