Ads Area

Abhay 3 Web Series : महमूदाबाद हाउस में पहुंचे अभिनेता सैफअली खान और महमूदाबाद किले में कुणाल खेमू ने शूट की अभय 3


सीतापुर का महमूदाबाद कस्बा एक बार फिर रुपहले पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार है , केन घोष के निर्देशन में बन रही गुनाह के काले अंधेरों से रूबरू कराती हुई एक डार्क क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज "अभय 3" की शूटिंग महमूदाबाद स्थित किले में चल रही है। वेब सीरीज के नायक कुणाल खेमू इन दिनों शूटिंग कर रहे हैं , शूटिंग देखने के लिए पूरा लोग किले के आसपास चक्कर लगाते रहते हैं। 


मालूम हो कि भारत के सबसे बड़े घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 ने 2019 में ओरिजिनल सीरीज अभय के साथ क्राइम थ्रिलर स्पेस में बेंचमार्क सेट कर दिया है । शो ने 2020 में एक और सफल सीजन के साथ वापसी की थी। जिसके बाद प्रशंसकों की जिज्ञासा बढ़ गयी। नई किस्त के लिए आधिकारिक तौर पर इंतजार अब कम हो गया है क्योंकि कलाकारों और क्रू ने अभय 3 की शूटिंग शुरू कर दी है।



कुणाल खेमू इस वेब सीरीज में जांच अधिकारी अभय प्रताप सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं । जिनके पास एक क्रिमिनल माइंड है और एक मामले को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं । शा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज़ नौरोज़ी, जो पहले सीज़न का हिस्सा थे। सीज़न 3 में भी अपने सफल कैरेक्टर में लौटेंगे इसके अतिरिक्त, नए कलाकर भी शामिल होंगे हालांकि जिससे जुड़ी जानकारी अभी तक गोपनीय रखी गयी है।
महमूदाबाद स्थित राजा अमीर मोहम्मद खान के ऐतिहासिक किले में वेब सीरीज की तीसरी क़िस्त फिल्माई जा रही है। काफी गोपनीय तरीके से किले के अंदर शूटिंग का कार्य चल रहा है। शूटिंग देखने के लिए पूरा दिन लोग किले के आसपास लोग ताक झांक करते रहते हैं , किंतु उन्हें सफलता नही मिलती है। इससे पूर्व महमूदाबाद किले में उमराव जान , डेढ़ इश्किया , खलीबली आदि फिल्मों की शूटिंग सफल तरीके से हो चुकी है। महमूदाबाद में शूट की गई फिल्में दर्शकों द्वारा काफी सराही गई हैं। शुक्रवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुपरस्टार सैफअली खान शूटिंग के दौरान लखनऊ स्थित महमूदाबाद हाउस पहुंचे , जहां वो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अली खान से मुलाकात कर लम्बी चर्चा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad