यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत पाने के लिए सभी पार्टियां जी-तोड़ मेहनत कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी भी लगातार चुनाव के लिए अपनी रणनीतिक और पुख्ता करने में जुटी हुई है. शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा अध्यक्षों और जिला महानगर के सभी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इसमें 2022 चुनाव को लेकर अखिलेश यादव पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देंगे.उत्तर प्रदेश में सियासी दल इन दिनों इसी कोशिश में जुटे हैं कि कैसे 2022 के चुनाव में सत्ता हासिल की जाए. सभी सियासी दल इसके लिए अलग अलग रणनीति बनाने में जुटे हैं. सबका फोकस ज्यादा से ज्यादा रैलियां करने, यात्राएं निकालने पर है, तो वही संगठन स्तर पर भी लगातार सियासी दल मंथन कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले वाराणसी में जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के सभी 403 विधानसभा प्रभारियों और जिला, महानगर अध्यक्षों की बैठक कर रणनीति तैयार की. तो वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भी शनिवार को अखिलेश यादव अपने सभी 97 जिला, महानगर अध्यक्षों के साथ-साथ 403 विधानसभा अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 2022 में पार्टी के कार्यक्रम के साथ-साथ रैलियों और जनसभाओं के अलावा उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा संभव है. प्रदेश कार्यालय पर होने वाली ये समाजवादी पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी बैठक है, जिसमें तकरीबन 500 लोग शामिल होंगे.
बैठक में इन बातों पर होगा मंथन-
वहीं समाजवादी पार्टी की बात करें तो पूरे प्रदेश में प्रशासनिक 75 जिलों के अलावा पार्टी ने 22 महानगर अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. जो लगातार संगठन को आगे बढ़ाने का काम करते रहते हैं. लेकिन चुनाव में इनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि जब पार्टी की ओर से रैलियां और जनसभाएं जिलों में या महानगरों में आगे होनी है तो ऐसे में इसका सारा जिम्मा इन्हीं जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्षों पर आ जाता है. इसके अलावा 403 विधानसभाओं के अध्यक्षों के साथ बैठक करके अखिलेश यादव उस विधानसभा क्षेत्र की जनता का क्या फीडबैक है इसी भी जानेंगे, इसके साथी साथ कौन व्यक्ति लोगों के बीच कितना पॉपुलर है, पार्टी किसे चुनाव मैदान में उतारे तो उसका फायदा मिल सकता है. इन सब बातों पर भी कल की बैठक में चर्चा सम्भव है.
जल्द हो सकती हैं उम्मीदवारों के नाम की घोषणा-
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम दिन बचे है, ऐसे में समाजवादी पार्टी भी अपने संगठन को पूरी तरह दुरुस्त करने में जुट गई है क्योंकि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा और इस बार अखिलेश यादव की कोशिश है कि टिकट वितरण के बाद कहीं पर किसी भी तरह का कोई विवाद ना होने पाए इसीलिए विधानसभा अध्यक्षों के साथ साथ जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम घोषित करने से पहले पार्टी के लोगों का फीडबैक लेने के साथ ही चुनाव के लिए बेहतर उम्मीदवार का चयन भी किया जा सके.