Ads Area

ऑनर किलिंग : प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी लापता , फंदे से लटकता मिला प्रेमिका का शव



सीतापुर जनपद की महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर दुपट्टे से लटकता मिला है, वहीं युवक लापता है। युवक के परिजनों ने उसे मारकर नहर में फेंक देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। युवती के परिजनों द्वारा भी पुलिस को तहरीर दी गई है। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। मामला दो अगल-अलग समुदायों से जुड़ा होने के चलते एहतियातन गांव में दो थानों की फोर्स के साथ पीएसी की तैनाती की गई है। पुलिस ने युवक की अंतिम काल लोकेशन वाले स्थान के साथ शारदा सहायक नहर में भी ग्रामीण गोताखोरों की मदद से तलाश की किंतु सफलता हांथ नहीं लगी। पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
      बताया जाता है कि महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद निवासी शाबरीन (20) पुत्री फैय्याज का गांव के ही निवासी रंजीत मौर्य (23) पुत्र सुभाष चंद्र मौर्य से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई दिनों से मामले की जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने उसे घर से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी। बताया जाता है कि बीती गुरुवार की रात रंजीत इश्क के नशे में चूर अपनी प्रेमिका से मिलने इसी गांव निवासिनी शाबरीन से मिलने उसके घर जा पहुंचा। दोनों घर के अंदर एक साथ थे तभी घर के बरामदे में सो रहे युवती के पिता फैय्याज की नींद खुल गई और उन्हें बेटी के साथ किसी अन्य के होने का अहसास हो गया। फैय्याज ने अपने लड़कों व परिजनों को जगाकर रंजीत को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग निकला, जिसपर उसका पीछा करते हुये फैय्याज आदि भी भागते हुए गए। इसके बाद घर के अंदर कमरे में दुपट्टे के सहारे शाबरीन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। लड़के के पिता का आरोप है कि उसके पुत्र रंजीत को मारकर शारदा नहर में फेंक दिया गया है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक की अंतिम काल लोकेशन के स्थान के साथ-साथ शारदा सहायक नहर में भी ग्रामीण गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है किंतु अभी तक युवक का कहीं कोई पता नहीं चला है। ग्रामीणों की चर्चा है कि शारदा सहायक नहर में यदि किसी को योजनाबद्ध ढंग से मारकर फेंका गया तो उसका शव भी जल्दी मिलना मुश्किल होगा। फिलहाल युवती के शव का पंचनामा भरकर पोसटमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में की जा रही है। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण एहतियात के तौर पर गांव में महमूदाबाद व सदरपुर पुलिस प्रभारियों के साथ मौजूद है। गांव में पीएसी भी लगाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad