सीतापुर जनपद के विकास खंड पहला के प्राथमिक विद्यालय बेढौरा में खेल-खेल में एक छात्रा के द्वारा कुर्सी टूट जाने से नाराज प्रधानाध्यापिका ने छात्रा को स्कूल से घर वापस भेज दिया। रोती हुई छात्रा घर पहुँचकर परिजनों को अपनी बात बताई। परिजन छात्रा को लेकर पुनः स्कूल पहुँचे किंतु प्रधानाध्यपिका ने एक बात नही सुनी। प्रधानाध्यापिका के व्यवहार से डरी हुई छात्रा दो दिनों से स्कूल नही जा सकी है।
बेढौरा गांव निवासी कक्षा चार की छात्रा आफरीन पुत्री कय्यूम गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। दो दिन पूर्व खेल-खेल में आफरीन से एक प्लास्टिक कुर्सी टूट गयी। जिसको लेकर तमतमाई प्रधानाध्यपिका मनोजा कुमारी ने छात्रा को फटकार लगाते हुए टूटी कुर्सी सहित उसे घर वापस भेज दिया। छात्रा ने बताया कि प्रधानाध्यपिका ने चार सौ रुपया या नई कुर्सी लाने के बाद ही विद्यालय आने को कहा है। शुक्रवार को छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों ने प्रधानाध्यपिका के इस रवैया की कड़े शब्दों में निंदा की। खंड शिक्षाधिकारी अजय विक्रम सिंह ने बताया सोमवार को मौके पर जाकर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। छात्रा से किसी तरह का पैसा नही लिया जाएगा।