Ads Area

शर्मनाक: अर्धनग्नावस्था में मिला विवाहिता का शव , परिजनों ने जड़े गम्भीर आरोप

विवाहिता का अर्ध नग्नावस्था में शारदा नहर के किनारे शव मिला जिसकी पहचान करते हुए  परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा काटा।


सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ख़्वाभीपुर गांव के पूरब शारदा नहर पटरी के किनारे शुक्रवार की सुबह अर्ध नग्नावस्था में युवती का शव पड़ा मिला था। मृतका युवती की पहचान परिजनों ने उर्मिला यादव (24) पुत्री विश्राम यादव बरातीपुर पैंतेपुर के रूप में की। मृतका की करीब ढाई वर्ष पूर्व शमशेर निवासी डहुआ मजरे दारापुर कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के साथ हुई थी। ससुराल मे अनबन व प्रताड़ना के चलते  सीतापुर न्यायालय से मृतका उर्मिला ने 156/3 के माध्यम से बहनोई गिरजेश और जेठ हरिनाम के खिलाफ धारा 376 व घरेलू हिंसा, मारपीट सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। 



भाई निर्मल यादव के मुताबिक 16 फरवरी को बरातीपुर गांव से मृतका उर्मिला महमूदाबाद दवा लेने के लिए निकली थी। मनोज को फोन करके मिली और उसके बाद से लापता हो गई थी। मृतका के भाई निर्मल यादव पुत्र विश्राम यादव का आरोप है कि वह बहन के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने के पैंतेपुर चौकी व कोतवाली महमूदाबाद के चक्कर लगा रहा था किंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की और न ही उर्मिला का पता लगाने का प्रयास किया। शुक्रवार की सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव की पहचान कराने के बाद  शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। शव मिलने के बाद मौके पर एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ रवि शंकर प्रसाद, कोतवाल अनिल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad