Ads Area

"हर-हर , बम बम" हमारी सरकार आने के बाद शुरू हुआ : योगी आदित्यनाथ

सपा सरकार में गुंडों और दंगाइयों का बोल बाला था। भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में जहाँ बम फूटते थे और कर्फ्यू लगता था वहाँ "हर-हर बम-बम" के नारों के साथ आज कावड़ यात्राये निकल रहीं हैं  । भाजपा सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बही है।प्रदेश की जनता को भयमुक्त वातावरण देने का काम किया है। प्रदेश को यदि भयमुक्त बनाए रखना है और परिवारवाद व आतंकवादियों के समर्थक सपाइयों से बचना होगा। इसके लिए आप सबको भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को बनाए रखना होगा।


उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महमूदाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सिधौली मार्ग स्थित वन विभाग के निकट मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज के समाजवादी नाम के समाजवादी हैं जबकि काम के आतंकवादी हैं। सच्चे समाजवादी डा. राम मनोहर लोहिया व सीतापुर की धरती पर जन्में आचार्य नरेंद्र देव थे ।जिनसे आज के समाजवादियों का कोई लेना देना नहीं रहा है। देश व प्रदेश को सुरक्षित समृद्ध व खुशहाल बनाए रखने के लिए भाजपा नेतृत्व की सरकार का होना बेहद जरूरी है। पहले की सरकारें संकुचित सोंच वाली थीं। 


यदि प्रदेश को दंगामुक्त, कफ्यूमुक्त और विकासपरक योजनाओं से युक्त बनाना है तो भाजपा को भारी बहुमत से जिताएं। नौजवानों की नौकरियों के लिए भर्तियां निकलते ही डकैतों का गैंग सक्रिय हो जाता था और लूट मचती थी किंतु भाजपा सरकार में पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतिभाशाली युवाओं को बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के नौकरियां मिल रही हैं। 



उन्होंने कहा कि 2012 में समाजवादी सरकार ने प्रदेश के मंदिरों व कचेहरियों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को छोड़ने का पहला फैसला लिया था। इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ दो बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से महमूदाबाद जनसभा स्थल पर पहुंचे और 02 बजकर 50 पर मंच पर पहुंचे। मंच पर सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री लालजी निर्मल, राष्ट्रीय मंत्री वाई सत्या, गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष जनक पटेल, विधानसभा प्रभारी विनोद वाजपेयी, जिलामंत्री राजेश शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्त, मोहन प्रसाद बारी आदि ने उन्होंने सभी का अभिवादन किया और मौजूद लोगों से महमूदाबाद विधानसभा प्रत्याशी आशा मौर्या, सिधौली विधानसभा से मनीष रावत, बिसवां विधानसभा से प्रत्याशी निर्मल वर्मा को जिताने की अपील की। कार्यक्रम को सांसद सीतापुर राजेश वर्मा भाजपा प्रत्याशी महमूदाबाद आशा मौर्य, मोहन प्रसाद बारी सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर नगर पालिका प्रतिनिधि अंब्रीश गुप्त, संतोष सिंह, रमाशंकर , सुरेश वर्मा, अतुल चित्रांश, रामकुमार वर्मा, निलय शुक्ल, अजय वर्मा, पंकज जैन, केके सिंह, प्रवीन वर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad