● 09 दिसम्बर (गुरुवार) को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सम्भावित दौरा महमूदाबाद में
● जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के बीच लम्बी बैठक में कार्यक्रम से पूर्व तय की गई रणनीति
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 09 दिसम्बर को सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में बने नेता जी सुभाषचंद्र बोष स्टेडियम में आएंगे। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल एके अग्निहोत्री द्वारा अभी तक किसी तरह का प्रोटोकॉल आधिकारिक तौर पर नही जारी किया गया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के बीच लगातार चल रही मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम के कस्बे में आने की सुगबुगाहट को पक्की मुहर लगती नजर आ रही है। वहीं तहसील के उच्चाधिकारियों के द्वारा सोमवार को हैलीपेड बनाये जाने वाले स्थल का भी निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी और चर्चाओं के अनुसार तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य सुबह 09:30 बजे स्टेडियम में बने हेलीपैड स्थल पर पहुंचेंगे जिसके बाद आगे की रणनीति के अनुसार स्टेडियम में व्यायाम के लिए बनाए गए जिम का उद्घाटन करेंगे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पता चला कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य महमूदाबाद के नेता जी सुभाषचन्द्र बोष स्टेडियम में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। वहीं चुनाव के वक़्त डिप्टी सीएम के इस दौरे को लेकर कई और कयास लगाए जा रहे हैं कि डिप्टी सीएम भाजपा के खाते से बाहर इस सीट पर बीजेपी की जीत के लिए प्रत्याशी के चेहरे को लेकर भी फीडबैक इकट्ठे करेंगे।
-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के कार्यक्रम से पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच सोमवार को महमूदाबाद के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में एक लंबी बैठक भी चली है , जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और रणनीति तय की गई है। कार्यक्रम की सूचना से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक जोश में दिख रहे हैं , वहीं सोशल मीडिया पर सभी संभावित प्रत्याशी कार्यक्रम को लेकर लोगों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील करते हुए पोस्टें शेयर कर रहे हैं।
Ok sir
जवाब देंहटाएं