एक टीवी न्यूज़ चैनल की पंच लाइन को अपने मोहल्ले की समस्या से जोड़ते हुए सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में नागरिकों ने अपने मोहल्ले को जाने वाले रास्ते पर एक बोर्ड टांग दिया है ताकि जिम्मेदारों की आंखें खुल जाएं। अपने वार्ड को जाने वाली टूटी फूटी सड़क से करीब एक साल से गुजर रहे वार्डवासी कई बार अधिशाषी अधिकारी तो कई बार पालिका कर्मचारियों की प्रार्थना पत्र लेकर परिक्रमा कर चुके हैं लेकिन सड़क का हाल न बदला। वार्डवासियों ने तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी और इसके अलावा उपजिलाधिकारी को भी सड़क मरम्मत कराने हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा लेकिन यहां भी बस आश्वासन ही मिला था। अधिकारियों की बन्द आंखे खोलने के लिए वार्डवासियों ने एक कदम आगे बढाया और मोहल्ले को जाने वाले मार्ग पर " पूछता है बीबीपुर कि कब बनेगी रोड़ ? " स्लग लाइन के साथ एक बैनर टांग दिया।
महमूदाबाद नगरपालिका क्षेत्र के बीबीपुर वार्ड में तहसील को जोड़ने वाली रोड से इकरार के मकान तक रोड करीब एक वर्ष से जर्जर अवस्था मे है। जिसको लेकर स्थानीय वार्डवासियों ने कई बार शिकायती पत्र लिखा था कि मार्ग दुरस्त हो जाये । बीती 27 जुलाई को भी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी वार्डवासियों ने रोड मरम्मत हेतु शिकायती पत्र भेजा था लेकिन इस शिकायत की नगर पालिका ने जो आख्या भेजी उसमें यह बताया भी की उपरोक्त मार्ग के टेंडर का प्रकाशन हो चुका है । टेंडर प्रकाशन के चार माह बाद भी जब सड़क का मरम्मत कार्य नही हुआ तो वार्डवासियों ने समाधान दिवस में भी शिकायत की। लेकिन मार्ग नही बन सका । मार्ग का मरम्मत कार्य न होने से वार्ड के वासियों ने बोर्ड लगाकर जिम्मेदारों को चेताने का प्रयास किया है। वार्ड के अशफाक हुसैन , मो. तारिक , फारूक , मामून आलम , एजाज अहमद , जियाउद्दीन समेत करीब दो दर्जन से अधिक वार्डवासियों ने रास्ते की मरम्मत न होने के कारण नाराजगी जताते हुए लगे हुए बोर्ड का समर्थन किया है।