Sitapur : आज 254 करोड़ की परियोजनाओं का डिप्टी सीएम करेंगे शिलान्यास
दिसंबर 09, 2021
0
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को महमूदाबाद में 254 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास करेंगे। जिसमें सबसे प्रमुख सीतापुर शहर में बिजवार में वे रेल उपरिगामी सेतु का लोकार्पण करेंगे। एक घंटे के कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों संग बैठक करने के बाद प्रेसवार्ता भी करेंगे।गुरुवार को महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में दोपहर बाद तीन बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। जवाहरलाल नेहरू पॉलीटेक्निक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 254 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 75 करोड़ की लागत से सीतापुर शहर में बिजवार में बने रेल उपरिगामी सेतु का लोकार्पण होगा।जिले में अन्य जगहों पर होने वाले निर्माणकार्यों की आधारशिला रखेंगे। चार बजे वह मीडिया से रूबरू होंगे।
Tags