यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे युवक को ऑपरेशन गंगा के तहत दो दिन पूर्व यूक्रेन से हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया।
दिल्ली से युवक जब अपने घर सीतापुर के मुनीजरगंज पहुंचा तो उसके घर वालों ने राहत की सांस ली। युवक डेविड के पिता रामलखन और माता जमुना देवी ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा ।
साथ ही युवक के घर प्रशासनिक अमले ने पहुंच कर विधिक लेखा जोखा भी तैयार किया। सीतापुर के रामपुरमथुरा क्षेत्र के मुनीजरगंज का निवासी है डेविड...