Report By - Deepak Gupta - 9473559444
सीतापुर की महमूदाबाद विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी दीप कुमार गुप्ता ने मंगलवार को मीडिया के सामने बड़ी घोषणा करने की बात कहते हुए पत्रकारों को आमंत्रित किया है।
राजनैतिक कार्यकर्ता एक बार अपनी क्षमता अनुसार चुनाव लड़कर कुछ बनने की अभिलाषा जरूर रखता है। अपनी अभिलाषा न पूर्ण होते देख कर अपनी राजनैतिक निष्ठा को छोड़ने में जरा भी संकोच नही करता है। इसकी सीख वह कार्यकर्ता अपनी पार्टी में आने वाले तथा जाने वाले नेतृत्व को देखकर सीखता है। इसी प्रकार का मामला महमूदाबाद 151 विधानसभा के आसन्न चुनाव में भी दिख रहा है।
महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ने की तमन्ना पाले दीप कुमार गुप्ता बीते करीब एक साल से तैयारी में जुटे थे , दीप कुमार के अलावा क्षेत्र के करीब दर्जन भर कार्यकर्ता पार्टी से टिकट पाने की जुगत में लगे थे। लेकिन नेतृत्व ने जब इन्हें टिकट नही दिया तो नाराज कार्यकर्ता दीप कुमार गुप्ता ने निर्दलीय नामांकन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया। दीप कुमार गुप्ता लगातार अपने पक्ष में मतदान के लिए जनसम्पर्क कर रहे हैं , साथ ही अब वह आने वाले मंगलवार को प्रेस के सामने किसी को समर्थन देने की भी घोषणा कर सकते हैं , ऐसी चर्चाएं आम हैं। सदरपुर निवासी दीप कुमार गुप्ता युवा हैं और साफ सुथरी छवि के साथ चुनावी समर में हैं।