कहते हैं कि इंसान खुद को सिस्टम से परेशान पाकर कभी कभी हताश हो जाता है और हताशा इंसान से कुछ भी करवा सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के सीतापुर जनपद के महमूदाबाद निवासी एक युवक के साथ , युवक की मानें तो उसे यह तक नही पता कि उसे पुलिस किस गुनाह की सजा दे रही है। जी हां महमूदाबाद कस्बे के बेहटा छावनी वार्ड निवासी सुभाष (20) पुत्र अमर सिंह शनिवार की सुबह अचानक वार्ड में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़े युवक को देखकर वार्ड के लोगों और परिजनों में अफरा तफरी मच गई। परिजन और पड़ोसी युवक सुभाष को घण्टों समझाते रहे लेकिन सुभाष ने टंकी पर से ही पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही। सुभाष का कहना है कि महमूदाबाद पुलिस ने बिना किसी गुनाह के उसे घर से पकड़ लिया था और उसके बाद उसे अवैध तमंचे के साथ जेल भेज दिया था ।
जेल से छूटने के बाद युवक सुभाष सकून से अपने घर रह रहा था कि अचानक एक रात सदरपुर पुलिस उसके घर दबिश देकर उसे पकड़ ले जाती है और किसी लूट के प्रकरण में जेल भेज देती है। बीते दो दिन पहले एक बार फिर बाइक चालान का सम्मन तामील कराने पुलिस सुभाष के घर गई थी , पुलिस के घर जाने के बाद से सुभाष डरा हुआ था और आज सुबह वह वार्ड में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। करीब पांच घण्टे टंकी पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा । सूचना पाकर महमूदाबाद पुलिस के कोतवाल और आरक्षी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक किसी की बात नही सुन रहा था। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिध अम्ब्रीश गुप्त मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने में सफल रहे। युवक को नीचे उतार कर उसको समझाया गया जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया।
परिजन हुए परेशान-