सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र में घटना के दूसरे दिन भी मुस्तफाबाद में तनाव फैला है तथा आक्रोश की चिंगारी कभी भी भड़क सकती है। शनिवार को भाजपा नेत्री आशा मौर्या गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। आशा मौर्या के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जब कोतवाली का घेराव कराने की योजना बनानी शुरू कर दी तो भनक लगते ही एडीशनल एसपी व सीओ गांव जा पहुंचे। एक दिन का मौका पुलिस द्वारा मांगने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। पुलिस यूपी एसडीआरएफ की टीम की मदद से दोपहर बाद पुनः शारदा सहायक नहर में खोजबीन शुरू की। गांव में अभी भी तनाव व्याप्त है।
मालूम हो कि महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद निवासी शाबरीन (20) पुत्री फैय्याज का गांव के ही निवासी रंजीत मौर्य (23) पुत्र सुभाष चंद्र मौर्य से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई दिनों से मामले की जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने उसे घर से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी। बताया जाता है कि बीती गुरुवार की रात रंजीत इश्क के नशे में चूर अपनी प्रेमिका से मिलने इसी गांव निवासिनी शाबरीन से मिलने उसके घर जा पहुंचा। दोनों घर के अंदर एक साथ थे तभी घर के बरामदे में सो रहे युवती के पिता फैय्याज की नींद खुल गई और उन्हें बेटी के साथ किसी अन्य के होने का अहसास हो गया। फैय्याज ने अपने लड़कों व परिजनों को जगाकर रंजीत को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग निकला, जिसपर उसका पीछा करते हुये फैय्याज आदि भी भागते हुए गए। इसके बाद घर के अंदर कमरे में दुपट्टे के सहारे शाबरीन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। लड़के के पिता का आरोप है कि उसके पुत्र रंजीत को मारकर शारदा नहर में फेंक दिया गया है। शनिवार की दोपहर भाजपा नेत्री आशा मौर्या लापता युवक रंजीत मौर्य के घर जा पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने पर भाजपा नेत्री भड़क उठीं और ग्रामीणों संग कोतवाली का घेराव करने की तैयारी शरू कर दी। मामले की भनक लगते ही एडीशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ रविशंकर प्रसाद मौके पर जा पहुंचे और शारदा सहायक नहर पुल भाजपा नेत्री आशा मौर्या से वार्ता करते हुए लापता युवक की बरामदगी के लिए एक दिन का समय मांगा। और ग्रामीणों संग भाजपा नेत्री को यह आश्वासन दिया कि मामले की गुथी सुलझ गई है और आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है , बस शव की तलाश जारी है , जल्द शव बरामद कर लिया जाएगा। एडीशनल एसपी के आश्वासन पर ग्रामीण और भाजपा नेत्री शांत हो गई। पुलिस यूपी एसडीआरएफ की टीम की मदद से दोपहर बाद पुनः शारदा सहायक नहर में खोजबीन शुरू की। गांव में लगातार फैल रहे तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिसफोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है।