Ads Area

सीता इंटर कॉलेज में मेधावियों का हुआ सम्मान , छात्र और छात्राओं के चेहरे पर आई मुस्कान

महमूदाबाद, सीतापुर


पुरस्कार की कोई कीमत नहीं होती है। सम्मान पूर्वक दी गयी मिट्टी को भी शिरोधार्य किया जाना चाहिए। उत्साह पूर्वक प्रयास करने वाले व्यक्ति अपने जीवन पथ पर सदैव आगे बढ़ते रहते हैं। जिसने असफलता को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करके उससे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास किया और अपने लक्ष्य पथ पर कछुए की तरह सतत आगे बढ़ता रहा है वह अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करता है। विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार उत्प्रेरक का कार्य करते हैं। विद्यार्थियों को यह सोचना चाहिए कि अभिभावक उनके सपनों को पूरा करने के लिए कितना त्याग करते हैं। उन्हें भी उनकी भावनाओं पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए।
यह बात सीता इण्टर कॉलेज के शास्त्री सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नर्सरी से कक्षा तीन तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले करीब 130 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि चीनीमिल के प्रधान प्रबंधक आलोक कुमार ने कही। मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते कभी बन्द नहीं होते। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में ऋषि मुनि और हमारे पूर्वज संसाधनों के अभाव में भी सफल हुए हैं। वर्तमान समय में विद्यार्थियों के पास मोबाइल, इंटरनेट, कम्प्यूटर सहित अन्य उपयोगी अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध हैं परन्तु वर्तमान विद्यार्थी इनका सदुपयोग नहीं कर पा रहा है। वह इनका उपयोग व्यर्थ के कार्यों को करने में लगा है। सम्मान समारोह को कालेज के प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने गुरूजनों, माता-पिता, बड़े बुर्जुगों का सम्मान करना चाहिए तथा उनके द्धारा बताए गए रास्ते का ही अनुशरण करना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में अनुशासन की महत्ता को सर्वांपरि रखते हुए सकारात्मक दिशा में बढ़ते रहना का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी के साथ अतिथि ज्ञानदायनी मां शारदे, मां भारती व स्व. महेंद्र शास्त्री सरल के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 
संस्था की शिक्षिका गायत्री जायसवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों के प्रति संस्थापक प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर, जूनियर वर्ग के प्रधानाचार्य अनंत रत्नम्, अवनीश अवस्थी ने माल्यार्पण, बैज अलंकरण के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर कर किया। संचालन एकेडमी के वाइस प्रीसिंपल आदर्श जायसवाल ने किया। इस मौके पर कालेज के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र तथा अभिभावक मौजूद रहे।  

इन्हें मिला सम्मान-
मुख्य अतिथि प्रधान प्रबंधक चीनीमिल आलोक कुमार ने हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के प्रथम स्थान, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले इन विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत।
प्रथम स्थान पाने वाले अनन्या वर्मा, अमन, शौर्य, वंश, दिव्यांशी, श्रेया गुप्ता, हर्षिका, वामिका, आराध्या, अवनी, वैष्णवी, प्रज्ञा, आशी, नमन, अर्जुन, आशुतोष, अयान, पांखी, अमृतांश, आरुषी, द्वितीय स्थान पर कौशिक, अंशिका, वेदांगी, विनायक, श्रेया, मानवी, अपूर्वा, प्रखर, रिया, अनंत, आर्य, अविचल, रिमझिम, अक्षय, सचिन, आयुष ज्योति को, तृतीय स्थान पर अनन्या, अयमन, अजीत, शिवांश, दीपांशी, अव्या, दीक्षा, पीहूराज, अवनी, शौर्या, अवेश, आल्मिन, अक्षय, अनुभव, अन्य, पंक्षी वर्मा, मो. फहद, तनु, अत्य परवीन, गौरी, दृष्टि, आकर्ष सहित कुल 130 बच्चों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad