शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 5 महीने से धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर शनिवार को लखनऊ पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। ये लोग कैंडल मार्च के साथ सीएम आवास जा रहे थे। लोहिया पथ पर पुलिस ने इन्हें रोका और दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया।
प्रदेश में रिक्त चल रहे प्रथमिक स्कूलों में एक 37 हजार अध्यापकों के पदों को भरने के लिए 69000 अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है। सैकड़ों की संख्या में यह अभ्यर्थी 5 महीने से लगातार अपनी मांगों को लेकर एससीईआरटी कार्यालय पर धरना दे रहे हैं।
शनिवार शाम यह लोग कैंडल मार्च निकाल रहे थे। हाथ में कैंडल लेकर वह 1090 चौराहे से सीएम आवास की तरफ बढ़ रहे थे। जियामऊ मोड़ के पास ही पुलिस ने इन्हें रोककर वापस लौटाने का प्रयास किया। इसे लेकर झड़प हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पीटना शुरू किया। जिस पर वह रोड के किनारे लगी रेलिंग फांदकर किसी तरह जान बचाकर भागने लगे। पुलिस के लाठीचार्ज में 6 से ज्यादा अभ्यर्थी घायल हो गए।