Ads Area

शर्मनाक : रायबरेली में एएनएम सेंटर में लटकता रहा ताला, महिला का सड़क पर हुआ प्रसव, बच्चे की मौत

रायबरेली में एक महिला का सड़क पर प्रसव हो गया। इसके बाद बच्चे की मौत भी हो गई। दरअसल, महिला को परिजन एएनएम सेंटर लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां ताला लटक रहा था। परिजन इंतजार करते रहे कि ताला खुलेगा, लेकिन इस दौरान महिला का प्रसव हो गया। असुरक्षित प्रसव की वजह से बच्चे की जान नहीं बच सकी। जबकि महिला की हालत गंभीर है।


भदोखर गांव रहने वाली महिला उर्मिला के परिजनों ने बताया कि एएनएम सेंटर का ताला बंद था। जहां यह घटना हुई उस एएनएम सेंटर पर चार लोगों का स्टाफ है। जिनमें से एक डॉक्टर हैं, तीन नर्स और एक सफाई कर्मी हैं। सेंटर का खुलने का समय सुबह 8:00 बजे का है। हालांकि 8:30 बजे महिला जब एएनएम सेंटर पहुंची तो वह बंद था। ना कोई स्टाफ था और ना ही डॉक्टर। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो अधिकारियों ने कैमरे पर बोलने से ही मना कर दिया। बंद कैमरे पर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बता डाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad