Ads Area

दर्दनाक हादसा : चार लोगों की मौत , आमने सामने टकराये दो चार पहिया वाहन

सीतापुर में आज सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार दो चार पहिया वाहन आमने - सामने से टकरा गए। 



इस हादसे में एक किशोरी समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार की सुबह महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बोलैरो-कार में हुई टक्कर से भीषण मार्ग दुर्घटना हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। गाड़ियों में फंसे घायलो और मृतकों को मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों के दरवाजे काटकर बाहर निकाला। एम्बूलेंस की मदद से सभी को सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।



सुरजीत यादव (24) पुत्र बाबूराम निवासी भेथरा माधव सुबह बोलैरो लेकर घर से निकलकर महमूदाबाद आ रहा था तभी धन्नीपुरवा गांव के सामने महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर सिधौली की इर जा रही अल्टो कार से आमने सामने की टक्कर हो गयी। दुर्घटना में अल्टो कार सवार अजीत कुमार सिंह (35) रमेश चन्द्र निवासी हमीरपुर थाना कमलापुर, इसी कार में सवार सीमा सिंह (35) पत्नी देशराज सिंह, इनकी पुत्री रजनी सिंह (20) पुत्री देशराज सिंह निवासी हमीरपुर थाना कमलापुर की मौत हो गई। अजीत सिंह किसी काम से गोंडा जनपद गए थे। वहां इनकी चाची सीमा सिंह व इनकी पुत्री रजनी सिंह पहले से थीं।। इन दोनों को लेकर अजीत सुबह निकले थे और उसके बाद महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर हादसा हो गया। दुर्घटना में भी बोलैरो चालक सुरजीत यादव (24) की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे मृतकों को गाड़ियों के दरवाजे आदि काटकर बाहर निकाला। सभी को एम्बूलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad