Ads Area

Uttarpradesh : लखीमपुर घटना को जलियांवाला कांड से जोड़कर एमएलसी ने भाजपा पर बोला हमला



भाजपा सरकार घमंड में डूबी हुई है । इस सरकार में  ब्रिटिश शासन काल वाले जलियांवाला बाग जैसी जघन्य घटना को लखीमपुर में  गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को पीछे से कुचल कर दोहराया। है। आज पूरे प्रदेश में किसान नौजवान व्यापारी सभी सरकार से परेशान हैं और समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से निहार रहे हैं । जब जब भाजपा सत्ता में आई तब तक पिछड़ों पर अत्याचार और हत्याएं हुई। सामंती सोच रखने वाली भाजपा फूलन देवी को डकैत बताती थी । आज उसी फूलन देवी के हत्यारों को महिमामंडित करने का काम कर रही है ।

       यह बात समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी राजपाल कश्यप ने सीतापुर के महमूदाबाद में रामा कृष्णा लान में सामाजिक उत्थान विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि निषाद राज ने भगवान राम को वन गमन के दौरान अपना राज पाठ देने की पेशकश की थी निषाद समाज अनादिकाल से उदार रहा है। परंतु सामंती सोच रखने वाली भाजपा ने निषादों को सदैव पैर की जूती ही समझा, ऐसे में भाजपा को भगवान राम भी माफ नहीं करेंगे । राजपाल कश्यप ने कहां की भाजपा सरकार के दौरान उत्पीड़न का शिकार होने वाले पिछड़े वर्ग के लोगों को समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर न्याय प्रदान करेगी ।उन्होंने महंगाई बेरोजगारी व किसानों के गन्ना भुगतान की समस्या भी उठाई । कार्यक्रम को निषाद समाज के 85 वर्षीय बुजुर्ग चिन्तक पूर्व विधायक गाजीपुर चौधरी लालता  प्रसाद निषाद ने उपस्थित जनसमुदाय को जोशीले अंदाज में संबोधित करते हुए बताया कि समाज के सभी पिछड़े व दलितो का गोत्र शादी व अन्य मांगलिक अवसरों पर ब्राम्हणों द्वारा कश्यप बताया बताया जाताहैं ऐसे में निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, विश्वकर्मा, लोध,कुंभकार व सभी पिछड़े  एकत्र होकर सर्व समाज के हितैषी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से  चुनाव में विजयी बनाएं। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विधायक पूर्व काबीना मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने कहां की अच्छे दिन लाने के वादे के साथ सत्ता में आई भाजपा के कार्यकाल में नौजवानों किसानों व्यापारियों के सामने अनेक प्रकार की  समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं । और अच्छे दिन का नारा केवल छलावा साबित हुआ है । इस अवसर पर  अध्यापक शिवकुमार कश्यप, रज्जन कश्यप,डॉ दुर्गा प्रसाद,बिंद्रा प्रसाद निषाद,चंद्र प्रताप निषाद, कुलदीप कश्यप,रग्घू कश्यप क्षेत्र पंचायत सदस्य,पुन्नू कश्यप बी डी सी ,कमलेश कश्यप,विनोद कस्यप मनोज कश्यप,राजेन्द्र कश्यप व ब्लॉक प्रमुख पहला अजय यादव, महमूदाबाद मुकेश वर्मा,जिला पंचायत सदस्य ओमकार नाथ ,पूर्व प्रमुख रामपुर मथुरा प्रेम सागर मौर्य, अनिल यादव, समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद कादिर, नगर अध्यक्ष इश्तियाक शाद, विनय यादव, प्रदीप वर्मा, अंगद रावत, रामाधार भार्गव,श्रीमती आशा देवी,फूलमती,मीना देवी,मीरा देवी, विक्रम कश्यप सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad