Ads Area

मर्डर: हे भगवान! जिस बेटी के लिए लेने जा रहे थे लग्जरी कार , उसको कैसे मार दिया

प्रोफेसर सुशील कुमार के परिजनों के मर्डर से मेडिकल कॉलेज और खासतौर से फारेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉक्टर काफी आहत हैं। यहां वह लम्बे समय तक बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके साथ काम करने वाले शिक्षक अब भी हैं और काफी गमजदा हैं। विभाग के एक डॉक्टर ने कहा कि हे भगवान! वह अपनी बेटी खुशी को कैसे मार सकते हैं। उसको वह बेपनाह प्यार करते थे। बेटे से उतना लगाव नहीं था।


कहा करते थे कि बेटी जब कोचिंग जाएगी तो उसके लिए लग्जरी कार लाऊंगा। बेटी को स्कूल से लाने और उसे छोड़ने कभी-कभी खुद जाते थे। डॉक्टर का कहना है कि ऐसा कैसे कर सकते हैं। एक डॉक्टर ने कहा कि रातभर सोया नहीं। इलाहाबाद में खबर मिली थी। उनका परिवार निगाहों के सामने गुजर रहा है। उनका डिप्रेशन पहले से ही काफी बढ़ा हुआ था मगर वह किसी की बात नहीं मानते थे। अब यह घटना जांच का विषय है। हम लोग बच्चों और पत्नी के लिए सिर्फ संवेदना प्रकट कर सकते हैं।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad